मार्केट में सूट खरीदने से पहले देख लें ये डिजाइन, एक्ट्रेस को भी कर देंगी फेल.

कैटरीना कैफ पेस्टल कलर के पार्टी वियर सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी सूट खरीदने की सोच रही हैं तो कैटरीना के इस लुक को ध्यान में रखें.

बंद गला कुर्ता सेट

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर सिंपल पेस्टल कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने शॉर्ट कुर्ते में डीपनेक डिजाइन करवाया. 

डीपनेक कुर्ता सेट

रश्मिका मंदाना का ये सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने मैरून और गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क वाला वी नेक स्ट्रेट सूट पहना. 

वी नेक कुर्ता सेट

प्रियंका चोपड़ा भले ही अपना ज्यादा समय विदेश में बिताती हैं लेकिन वो अपनी जड़ों से अभी भी जुड़ी हुई हैं. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वो इंडियन आउटफिट पहनती हैं. 

स्क्वायर नेक

एक्ट्रेस निमृत कौर के फिरोजी कलर के सूट के नेक पर सेंटर कट डिजाइन बढ़िया लग रहा है. आप भी इस तरह का प्लाजो कुर्ता सेट सिलवा सकती हैं.

सेंटर कट नेक