20 JUNE 2025
अगर बाजार में जा रही है कुर्ता खरीदने तो एक बार जरूर देखें ये ट्रेंडिंग डिजाइन, पहनकर दिखेंगी एक्ट्रेस से जैसी.
जयपुरी प्रिंट
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह आप भी जयपुरी प्रिंट वाला एक शानदार अनारकली कुर्ता सेट खरीदें और समर लुक को एंजॉय करें.
शॉर्ट अनारकली
कृति सेनन का ये सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने गुलाबी रंग का शॉर्ट एमरॉयड्री कुर्ता सेट पहना. स्टेटमेंट इयररिंग और न्यूड मेकअप के साथ कृति ने इस लुक को पूरा किया.
अंगरखा डिजाइन
अगर किसी फंक्शन या पूजा के लिए सूट ढूंढ़ रही हैं तो फिर आप आमना शरीफ का ये लुक देखिए. उन्होंने हरे रंग के अंगरखा कुर्ता सेट को मैचिंग एमरॉयड्री दुपट्टे को पेयर किया.
प्लाजो सेट
आमना शरीफ का ये सूट लुक काफी एलिगेंट और रिच है. एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर के प्लाजो सूट को सिल्वर हील्स के साथ पेयर किया.
चूड़ीदार कुर्ता सेट
रश्मिका मंदाना का ये सुंदर सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने आइवरी कलर के चूड़ीदार कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.
पिस्ता कलर सूट
कैटरीना कैफ हमेशा अपने क्लासी लुक से फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो जाती हैं. यहां वो एक पिस्ता कलर के एमरॉयड्री सूट में नजर आ रही हैं.
अनारकली सूट
भूमि पेडनेकर भी एथनिक वियर में कई बार अपना जलवा दिखा चुकी हैं. यहां वो लाइट ग्रीन कलर के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
बांधनी कुर्ता सेट
जान्हवी कपूर का ये बांधनी कुर्ता सेट काफी अच्छा लग रहा है. गुलाबी रंग के कुर्ते पर खूबसूरत राजस्थानी प्रिंट उनके सूट को और खास बना रहा है.