16 Oct 2025
दीपावली का त्योहार बेहद करीब है. इसका असर ऑफिस पर भी दिखने लगा है. यह जगह सेलिब्रेशन का माहौल है. ऐसे में लड़कियां पार्टी में साड़ियां कैरी कर रही हैं. तो चलिए इसके साथ पेयर करने के लिए ब्लाउज के नए डिजाइन देखते हैं.
हॉल्टर नेक
अनन्या पांडे ने डार्क पर्पल कलर की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देता है.
डीप नेक
Slim Girls Ananya के इस डीप नेक ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज दीपावली पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं.
फुल स्लीव
ऑफिस पार्टी में क्लासी और रॉयल लुक के लिए साड़ी के साथ फुल स्लीव्स के ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के डिजाइन लड़कियों पर खूब जचते हैं.
स्लीवलेस
इस फेस्टीवल सीजन स्लीव लेस ब्लाउज बहुत सुंदर लगते हैं. ऑफिस पार्टी के लिए आप इस तरह के इसे स्टाइल कर सकती हैं.
कोर्सेट
अगर आपको साड़ी के साथ कवर ब्लाउज कैरी करना पसंद हैं तो कोर्सेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बनाता है.