शादी के दिन कुछ इस तरह से सजी थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
जल्द दुल्हन बनने वाली अपने आउटफिट और ब्राइडल लुक को लेकर बेहद कन्फ्यूज रहती हैं.
ब्राइड टू बी
अपने खास दिन पर अगर आप बॉलीवुड की हसीनाओं की तरह खूबसूरत दिखना रखती हैं तो...
ब्राइडल लुक
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे एक्ट्रेसेस के ब्राइडल लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.
ब्राइडल लहंगा
जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. आइए देखें उनकी एक झलक.
तस्वीरें
कियारा आडवाणी क्रिस्टल और सिल्वर सेक्विन वर्क वाले बेबी पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में दुल्हन बनी थीं.
कियारा आडवाणी
कृति खरबंदा ने अपनी शादी के लिए बेबी पिंक कलर के लहंगे को चुना था. उनके लहंगे पर गोल्डन धागों के साथ मिरर वर्क था.
कृति खरबंदा
कटरीना कैफ गहरे लाल रंग का लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थीं. उनके लहंगे पर हाथ से बुने हुए और जरदोजी बॉर्डर का इस्तेमाल था.
कटरीना कैफ
परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक के लिए आयवरी और गोल्ड शेड के लहंगे को चूज किया था.
परिणीति चोपड़ा
अथिया शेट्टी भी पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनी थीं. इस चिकनकारी लहंगे पर फूलों के पैटर्न में टोन-ऑन-टोन कढ़ाई की गई थी.
अथिया शेट्टी