1 MAY 2025

नई दुल्हनियां पहने Charu Asopa जैसे कपड़े, मार्केट में चल रहा है काफी ट्रेंड.

पश्मीना साड़ी

चारू असोपा का ये एलिगेंट लुक बहुत ही शानदार है. उन्होंने एक प्रिंटेड पश्मीना साड़ी को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया.

राजस्थानी चुनरी साड़ी

चारू असोपा का ये एलिगेंट लुक बहुत ही शानदार है. उन्होंने एक प्रिंटेड पश्मीना साड़ी को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया.

टिश्यू साड़ी

ब्लैक कलर की टिश्यू साड़ी में चारू असोपा का रॉयल लुक किसी का भी दिल जीत सकता है. इस साड़ी को उन्होंने ब्लैक कलर के स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

कॉटन साड़ी

नियॉन ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी में चारू असोपा का समर लुक बहुत ही बढ़िया लग रहा है. उन्होंने सिंपल हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया.

लहंगा

आज कल लहंगा और साड़ी में भी लड़कियां वेस्टर्न टच दे देती हैं. वहीं, अगर आपको कम्पलीट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो फिर चारू असोपा से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

राजस्थानी पोशाक

राजस्थानी पोशाक राजपूत महिलाओं के लिए बहुत खास होती है. अगर आप भी इस रॉयल फीलिंग को जीना चाहती हैं तो चारू असोपा की तरह राजपूती पोशाक पहन सकती हैं.