18 JULY 2025

फेस्टिव सीजन में खास रहेंगे ये स्टालिश चिकनकारी कुर्ता सेट्स, एक्ट्रेस को भी भाता है ये फैशन.

व्हाइट चिकनकारी कुर्ता सेट

व्हाइट कलर में चिकनकारी की खूबसूरत और निखर जाती है. आप इस तरह के सूट को पेस्टल शेड्स वाले ऑर्गेंजा या नेट दुपट्टा के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

ए लाइन कुर्ता सेट

लाइट पिंक, मिंट ग्रीन या फिर लैवेंडर जैसे पेस्टल कलर्स में ए लाइन वाले चिकनकारी कुर्ता सेट बहुत ही शानदार लगते हैं. मैचिंग प्लाज़ो के साथ ये काफी कंफर्टेबल रहते हैं.

शरारा कुर्ता सेट

अगर आप थोड़ा फ्यूज़न ट्राई करना चाहती हैं, तो चिकनकारी कुर्ते के साथ शरारा बेहतरीन दिखता है. जॉर्जेट या रेयॉन फैब्रिक में इस तरह के सूट शादी, मेहंदी या तीज जैसे फंक्शन के लिए भी बढ़िया बन जाता है.

अनारकली सूट

थोड़ा मॉडर्न टच चाहें तो चिकनकारी अनारकली सूट पहने. वैसे तो अनारकली बहुत ही पुराना पैटर्न है, लेकिन हमेशा ट्रेंड में रहता है.

लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता

लॉन्ग स्ट्रेट कट कुर्ता में बारीक चिकनकारी और योक पर थ्रेड या मिरर वर्क के साथ ये सूट बहुत ही एलिगेंट लगते हैं. इस तरह के सूट को आप ब्रॉन्ज़ मेकअप और स्टेटमेंट जूलरी के साथ पेयर करके देखें.