27 JUNE 2025
चिकनकारी कुर्ती पहनकर देंगी रॉयल लुक, बाजार खरीदने जा रही हैं तो एक बार जरूर देखें ये कलेक्शन.
व्हाइट कुर्ता सेट
आमना शरीफ का ये सिंपल और एलिगेंट लुक किसी को भी पसंद आ जाएगा. उन्होंने व्हाइट कलर के कॉटन चिकनकारी कुर्ता सेट को सिल्वर हील्स, पायल और हरी कांच की चूड़ियों के साथ स्टाइल किया था.
ब्लैक कुर्ता सेट
एक्ट्रेस कृति सेनन का ये लुक समर सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने ब्लैक कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट को बहुत ही सिंपल तरीके से कैरी किया.
चिकनकारी शरारा
आमना शरीफ कई बार चिकनकारी कुर्तियों के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं. इस बार वो खूबसूरत चिकनकारी शरारा सेट में नजर आईं.
बेबी पिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का बेबी पिंक कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपने स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ते को मैचिंग प्लाजो और दुपट्टे के साथ कैरी किया.
लाइट ग्रीन कुर्ती
एक्ट्रेस आमना शरीफ ने लाइट ग्रीन कलर की चिकनकारी कुर्ती को व्हाइट सलवार के साथ पेयर किया. पैरेट ग्रीन बैंगल्स और खूबसूरत चांदबालियों ने एक्ट्रेस के इस लुक को कम्पलीट किया.
गुलाबी कुर्ती
आप भी आमना शरीफ की तरह पिंक कलर की चिकनकारी कुर्ती को व्हाइट बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने इस सिंपल कुर्ती को कलरफुल झुमकी और खुले बालों के साथ स्टाइल किया.