राजस्थान का सबसे पुराना किला है चित्तौड़गढ़ किला
इस किले का निर्माण मौर्यवंशीय राजा चित्रांगद मौर्य ने सातवीं शताब्दी में करवाया था.
निर्माण
इस किले में 7 दरवाजे हैं.
दरवाजे
इस किले को चित्रकूट की पहाड़ी पर बनाया गया है.
पहाड़ी
इस किले में 113 मंदिर, 14 पानी के कुंड हैं.
मंदिर
यह विशाल किला 700 एकड़ में फैला हुआ है. चित्तौड़गढ़ किला बेराच नदी के किनारे बसा है.
बेराच नदी
इसी किले में रानी पद्मावती ने अपनी दासियों के साथ जौहर किया था.
जौहर
साल 2013 में इसे यूनेस्को ने इस किले को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया था.
साल 2013