ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा देंगे ऐसे Trendy चूड़ा डिजाइन्स
शादी एक लड़की के जीवन के सबसे खास पलों में से एक है.
मैरिज
जैसे ही लड़की की शादी फिक्स हो जाती है तो वो तभी से शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं.
शॉपिंग
वह अपने लहंगे, साड़ी ज्वेलरी और यहां तक कि चूड़ियों पर भी खासतौर पर ध्यान देती है.
चूड़ियां
ऐसे में आज हम आपके लिए चूड़े के कुछ ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं.
ट्रेंडी डिजाइन्स
आयवरी कलर का चूड़ा आपके लुक की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करता है.
आयवरी चूड़ा
अगर आप मल्टीकलर ब्रॉड पैटर्न चूड़ा पहनती हैं तो ये आपकी लुक को कमाल-धमाल बनाने में मदद करता है.
ब्रॉड पैटर्न चूड़ा
सिल्वर झुमकी डिजाइन चूड़ा सिल्वर वर्क वाली ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत दिखता है.
सिल्वर चूड़ा विद झुमकी
लहंगे के साथ मल्टीकलर चूड़ा जिस पर मीनाकारी वर्क हुआ हो आपकी लुक और निखर देगा.
गुजराती चूड़ा
राजशाही चूड़ा आमतौर पर हरे, लाल और आयवरी कलर में मिलता है, इसे पहनकर आप और हसीन लगेंगी.
मल्टीकलर राजशाही चूड़ा