4 December, 2025
Red Frock
इस तरह की रेड फ्रॉक आपको प्रिंसेस वाइब देगी. इसके साथ रेड या व्हाइट पर्स बहुत प्यारा लगेगा.
Red Bodycon Dress
रेड बॉडीकॉन ड्रेस आपके ऊपर बहुत सेक्सी लगती है. इसे पहनकर आप पार्टी की स्टार बन जाएंगी.
Sweater and Skirt
अगर आपको रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनने तो आप ओवरसाइज स्वेटर और ब्लैक या व्हाइट स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं.
Cardigan Sweater and Skirt
इस तरह का कार्डिगन स्वेटर भी स्कर्ट के साथ बहुत अच्छा लगेगा. इन्हें बूट्स के साथ पेयर करना न भूलें.
Long skirt and Top
अगर आपको हॉट नहीं क्यूट बनना है तो इस तरह की लॉन्ग स्कर्ट और व्हाइट टॉप बहुत ही प्यारा लगेगा.
Jeans and Top
अगर आपको सिंपल आउटफिट पसंद हैं तो आप एक व्हाइट या बेज जींस के साथ रेड टॉप पहन सकती हैं.
Collar Sweater and Skirt
इस तरह का कॉलर स्वेटर बहुत ही फॉर्मल और कोरियन लुक देता है. कोरियन ड्रेस लवर लड़कियों के लिए ये ड्रेस बेस्ट है.