23 JUNE 2025

मॉडर्न कपड़ों पर खूब जचेंगे ये 6 फुटवियर, सैकेंडों में पहन लेंगे झटपट.

बूट्स

मौसम कोई भी क्यों ना हो, लेकिन बूट्स का ट्रेंड चलता ही रहता है. खासतौर से फॉर्मल और ऑफिस वियर के साथ इस तरह के बूट्स प्रेफर किए जाते हैं.

कोल्हापुरी चप्पल

सूट या कॉटन साड़ियों के साथ आप इस तरह की सिंपल कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं. आपके फॉर्मल सूट लुक को ये फुटवियर परफेक्ट बना देंगे.

सैंडल

कंफर्टेबल सैंडल ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं. आप इन्हें फॉर्मल और कैजुअल, दोनों लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. इस तरह के सैंडल दिन भर आपके पैरों को आराम में रखेंगे.

हील्स

कंफर्टेबल सैंडल ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं. आप इन्हें फॉर्मल और कैजुअल, दोनों लुक के साथ कैरी कर सकती हैं. इस तरह के सैंडल दिन भर आपके पैरों को आराम में रखेंगे.

पंप्स

लाइटवेट और कंफर्टेबल पंप्स भी वर्किंग वुमन्स की पहली पसंद हैं. इस तरह के फुटवियर कुर्ता सेट से लेकर फॉर्मल ऑफिस वियर के साथ भी खूब अच्छे लगते हैं.