1 MAY 2025
देखें बांधनी साड़ियों के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज, मार्केट में रहता है जलवा.
गोल्डन ब्लाउज
पीले रंग की बांधनी साड़ी के साथ आप भी इस तरह का गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं. इस तरह का लुक क्रिएट करने के लिए आप भी कुंदन जूलरी का सहारा ले सकती हैं.
मिरर वर्क ब्लाउज
रेड और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली बांधनी साड़ी में पूजा हेगड़े का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. इस साड़ी को उन्होंने कंट्रास्ट कलर के मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना.
ऑफ व्हाइट ब्लाउज
आप बांधनी साड़ी के साथ इस तरह का ऑफ व्हाइट स्ट्रेपी ब्लाउज भी पहन सकती हैं. वैसे गर्मियों की पार्टी या शादी के लिए ये साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन है.
पेस्टल कलर ब्लाउज
रेड और पेस्टल कलर की हॉफ एंड हॉफ बांधनी साड़ी को आप भी पेस्टडल कलर के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकत हैं.
ग्रीन ब्लाउज
लाल रंग की खूबसूरत बांधनी साड़ी के साथ ग्रीन कलर का हॉफ स्लीव ब्लाउज बहुत ही बढ़िया लग रहा है. आप इस तरह का लुक अपने रिसेप्शन के लिए भी देख सकती हैं.
येलो ब्लाउज
यहां लाल रंग की पार्टी वियर बांधनी साड़ी को पीले रंग के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया गया.