4 JULY 2025

फैशन में लाना गजब का बदलाव तो साड़ी अलग रखना होगा ब्लाउज, फिर देखें कॉन्ट्रास्ट का कमाल.

पिंक एंड ग्रीन

ग्रीन साड़ी के साथ गुलाबी रंग का ब्लाउज परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट क्रिएट कर रहा है. एक ही साड़ी को आप भी कई मौकों पर अलग अलग तरीके से पहन सकती हैं, बस ब्लाउज़ का रंग और पैटर्न चेंज करिए.

मैरून एंड ब्लू

मैरून कलर की साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज भी खूब जच रहा है. इसके अलावा अगर आप सफेद या क्रीम कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो रॉयल ब्लू, मैरून या फुशिया पिंक ब्लाउज़ भी पेयर कर सकती हैं.

पिंक विद ग्रीन

एक्ट्रेस यामी गौतम का ये साड़ी लुक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज की वजह से और शानदार लग रहा है. उन्होंने ग्रीन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को ग्रीन कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

पिंक विद पर्पल

अगर आपकी साड़ी कॉटन की है तो उसे सिल्क या एम्ब्रॉइडरी वर्क वाले ब्लाउज़ के साथ पहनें. जैसे सान्या मल्होत्रा ने अपनी गुलाबी साड़ी को पर्पल कलर के सिल्क ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

नेवी ब्लू विद ग्रीन

कंट्रास्ट का मतलब सिर्फ कलर नहीं, फैब्रिक और फिनिश का मिक्स भी है. यहां काजल अग्रवाल ने भी रंगों के साथ परफेक्ट गेम किया.

येलो विद पिंक

पीलें रंग की सिल्क साड़ी के साथ गुलाबी ब्लाउज भी काफी अच्छा लग रहा है. वहीं, जब आप कंट्रास्ट लुक कैरी कर रही हैं, तो जूलरी भी सोच समझकर चुनें. यानी ब्राइट कलर्स के साथ लाइट जूलरी पहनें.

येलो विद पिंक

पीलें रंग की सिल्क साड़ी के साथ गुलाबी ब्लाउज भी काफी अच्छा लग रहा है. वहीं, जब आप कंट्रास्ट लुक कैरी कर रही हैं, तो जूलरी भी सोच समझकर चुनें. यानी ब्राइट कलर्स के साथ लाइट जूलरी पहनें.