2 July 2025
मॉनसून दस्तक दे चुकी है. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस मौसम में लड़कियों के फैशन में भी चेंज आता है. इसके लिए हम कुछ खास लेकर आए हैं.
को-ऑर्ड सेट
मॉनसून का टाइम कुछ नया ट्राई करने के लिए बिल्कुल सही होता है. आप भी दीपिका पादुकोण की तरह को-ऑर्ड सेट के साथ जैकेट ट्राई कर सकती हैं.
स्कर्ट-टॉप
स्कर्ट-टॉप के जैकेट का फैशन मॉनसून के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए डार्क लिपस्टिक लगाई है.
कैजुअल लुक
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस कैजुअल लुक में कहर ढा रही हैं. बारिश के टाइम में लाइट कलर के कपड़ों का क्रेज बढ़ जाता है.
टी-शर्ट
बारिश में फुल टी-शर्ट भी बड़े क्यूट लगते हैं. आप भी अनुष्का की तरह फुल-शर्ट के साथ बैगी जीन्स कैरी कर सकती हैं.
डेनिम
मॉनसून में फैशन ट्रेंड को कैरी करने के लिए आप डेनिम कैरी कर सकती हैं. वैसे तो डेनिम हर टाइम चलन में रहते हैं.