यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह उनकी पत्नी डिंपल यादव भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
डिंपल यादव का जन्म 1978 महाराष्ट्र में हुआ. डिंपल यादव रिटायर्ड भारतीय सेना कर्नल आरएस रावत और चम्पा रावत की 3 बेटियों में दूसरी हैं.
डिंपल यादव ने अपना राजनीतिक करियर की शुरूआत 2009 में किया था.
डिंपल यादव ने पहली बार फिरोजाबाद से राज बब्बर के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा और इसमें डिंपल को हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2012 में लोकसभा उपचुनाव के दौरान डिंपल कनौज निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनीं.