देवर की शादी में पहनें Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है.

फेमस

फैन्स दिव्यांका की एक्टिंग के साथ ही उनके स्टाइल को भी बेहद पसंद करते हैं.

स्टाइल

खासकर दिव्यांका का एथनिक वियर आम औरतों के बीच काफी फेमस है.

ट्रेंडिंग

ऐसे में आज हम आपके लिए टीवी की ‘इशिता’ यानी दिव्यांका त्रिपाठी के खूबसूरत लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.

लहंगा लुक्स

दिव्यांका रानी कलर के इस वाइव्रेंट लहंगा सेट में हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.

रानी लहंगा

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.

पीच लहंगा

लाल कलर के इस अनारकली स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.

लाल लहंगा

पेस्टल पिंक कलर के इस रफल स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं.

पिंक लहंगा

वेलवेट फैब्रिक वाले इस पीच-महरून शरारा लहंगा में दिव्यांका बहुत हसीन नजर आ रही हैं.

वेलवेट लहंगा