31 July 2025
बर्फ़ीली वादियों में खेलना, गिरना और फिर उठना. एक बार जरूर ट्राय करें स्नो एडवेंचर.
स्नो एडवेंचर
नकली दुनिया से दूर, कुदरत के बीच रहना और खुद से जुड़ना, जरूर आजमाएं.
जंगल सफारी
बाइक पर बैठकर लद्दाख की ऊँचाइयों और घाटियों को पार करना. एडवेंचर का असली मतलब यही है.
लद्दाख रोड ट्रिप
समंदर की गहराई या लहरों से खेलना, पानी से डर खत्म करने और रोमांच से मिलने का असली जरिया.
स्कूबा डाइविंग
बर्फ से ढके पहाड़, थकावट के बाद मिलने वाली शांति. हिमालय में ट्रेक करना आत्मा को सुकून देता है.
ट्रेकिंग इन हिमालय
आसमान से जमीन पर गिरते हुए जिंदगी को एक नए नजरिए से देखना. ये अनुभव ज़िंदगी भर याद रहेगा.
स्काई डाइविंग