11 MAY 2025
साड़ी को बनाना है और भी खास तो पेयर करें Dushara Vijayan जैसे ब्लाउज.
ऑलिव ग्रीन
दुशारा विजयन ऑलिव ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग कलर के स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था.
अनारकली
रस्ट कलर के नेट वाले अनारकली सूट को दुशारा विजयन ने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. मैचिंग चांदबाली और स्मोई आइज के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.
रेड साड़ी
रेड साड़ी भी एवरग्रीन होती है. यहां एक्ट्रेस दुशारा विजयन ने भी एक लाल साड़ी में जबरदस्त पोज दिए. साड़ी को उन्होंने मैचिंग कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया.
व्हाइट सूट
गर्मियों के मौसम के लिए दुशारा विजयन का ये लुक काफी अच्छा है. आप भी समर सीजन के लिए इस तरह का एक सफेद कुर्ता सेट खरीद सकती हैं.
गोल्डन कुर्ता सेट
दुशारा विजयन इस गोल्डन काफ्तान कुर्ता सेट में एलिगेंट लुक दे रही हैं. उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी, परफेक्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को पूरा किया.