23 Oct 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मार्केट में चलाया नया ट्रेंड! कान की चेन बनी लोगों की पहली पसंद.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने मुंबई में दुर्गा पूजा समारोह में अपने साड़ी लुक से सबसे दिल जीता. उन्होंने गोल्ड ईयर चेन के साथ अपना जूलरी गेम शो किया.
रश्मिका मंदाना
ऑरेंज साड़ी में चमकती रश्मिका मंदाना ने अपनी डेलिकेट ईयर चेन को फोकस में रखा. उन्होंने बालों में सफेद फूल लगाए, साथ में मिनिमल गोल्ड नेकलेस और बैंगल्स पहनीं.
अदिति राव हैदरी
ऑफ व्हाइट शरारा लुक में अदिति राव हैदरी ने गोल्ड ईयर चेन के साथ अपने स्टाइल में चार चांद लगा दिए. उन्होंने बाकी एक्सेसरीज़ को सिंपल रखा ताकि उनके कानों की जूलरी पर पूरा फोकस हो सके.
जाह्नवी कपूर
रेड ऑर्गेंजा साड़ी और ग्रीन ब्लाउज़ में जाह्नवी कपूर का ये लुक पुरानी फिल्मों की हीरोइनों की याद दिलाता है. उन्होंने छोटे-छोटे घुंघरू वाली ईयर चेन पहनी, जिसने एक्ट्रेस के पूरे लुक में फेमिनिन ग्रेस और रॉयल चार्म एड किया.
शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला ने अपने ऑर्गेंजा साड़ी लुक में फ्रेशनेस और ट्रेडिशन का बैलेंस दिखाया. उन्होंने साड़ी के साथ जड़ाऊ डिटेलिंग वाली ईयर चेन पहनी, जिसमें पर्ल्स और मोती का कॉम्बिनेशन था.