30 July 2025 

इतनी बार जापान में भूकंप से हुई जानलेवा तबाही

जापान का नाम दुनिया की उन देशों में शामिल हैं जहां पर सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. कभी बड़े और जोरदार भूकंप तो, कभी समुद्र की ऊंची लहरें ये देश हमेशा ही प्राकृतिक आपदाओं से घिरा रहता है.

जापान उस जगह पर स्थित है जहां रिंग ऑफ फायर नाम की टेक्टोनिक प्लेटों का हिस्सा है. यह धरती की सतह पर मौजूद ऐसी प्लेटें हैं जो हमेशा मूव करती हैं.

जापान 4 बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों के मीटिंग प्वाइंट पर स्थित है जो पैसिफिक, फिलीपीन, यूरेशियन और नॉर्थ अमेरिकन प्लेट है.

जब ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं तो भूकंप आते हैं और अगर यह समुद्र के नीचे होता है तो उसकी वजह से सुनामी भी आ सकती है.

11 मार्च, 2011

2011 जापान कभी भूला नहीं पाएगा. इसके इतिहास में सबसे ज्यादा खतरनाक सुनामी इसी साल में आई है. इस दिन 9.0 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें 20,000 लोग मारे गए.

मीजी सानरिकु

1896 में जापान में मीजी सानरिकु सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. इसकी वजह से करीब 22,000 लोगों को मौत हो गई थी.

शोवा सानरिकु

शोवा सानरिकु सुनामी में साल 1933 में भी जापान सबसे ज्यादा तबाह हुआ. भूकंप के तुरंत बाद से ही सुनामी आई थी. करीब 3000 से ज्यादा लोगों को जान गई थी.