दो बच्चों की मां भी लगेंगी Yami Gautam जैसी, बस पहन लें ये साड़ियां

आज हम आपके लिए बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस यामी गौतम का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.

यामी गौतम इस प्लम-टोन्ड बनारसी साड़ी में किसी रानी से कम नहीं लग रही.

बनारसी साड़ी

हरे रंग के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ये साड़ी को एक अलग ही लुक दें रहा है.

फुल स्लीव्स

सफेद कलर की साड़ी हर तरह के फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है. टोन-ऑन-टोन की साड़ी बॉर्डर पर नाजुक फूलों की कढ़ाई की हई है.

सफेद साड़ी

यामी ने इस साड़ी को बेहद स्टाइलिश स्कैलप्ड नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पहना था.

स्कैलप्ड 

यामी गौतम अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए साड़ियों का ही चुनाव करती हैं. मल्टी-कलर फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी बसंत के लिए परफेक्ट है.

फ्लोरल प्रिंट

यामी ने इसे शॉर्ट स्लीव्स और बंद नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है.

शॉर्ट स्लीव्स