44 के उम्र में भी श्वेता के समर लुक्स है कमाल, नहीं हटेगी आपकी नजर  

44 साल की उम्र में भी श्वेता बेहद यंग दिखती हैं. उनकी समर्स आउटफिट बेहद शानदार होते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह खूब  तस्वीरें शेयर करती हैं. आइए देखते हैं उनका समस कलेक्शन.

इस व्हाइट और ब्लू कलर के ड्रेस में श्वेता का लुक बेहद फ्रेश लग रहा है. समर्स के लिए ये बिल्कुल सही है.

फ्रेश 

इस येलो कलर के कोड सेट में श्वेता बहुत कुल लग रही हैं. इस तरह के कॉटन सेट गर्मियों में खूब अच्छे लगते हैं.

कोड सेट

व्हाइट शर्ट और लाइट कलर के डेनिम जीन्स में एक्ट्रेस का कैजुअल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

कैजुअल

व्हाइट टी-शर्ट और शार्ट पैंट में श्वेता बिल्कुल संतूर मॉम नजर आ रही हैं. वह इस लुक में बेहद क्यूट लग रही हैं.

शार्ट पैंट

फ्लोरल प्रिंट वाले मेक्सी ड्रेस गर्मियों में कैरी करने के लिए एक अच्छा विकल्प है.

मेक्सी ड्रेस

श्वेता ने इस व्हाइट कलर के गाउन को नो मेकअप लुक के साथ पेयर किया है और साथ में फेशनेबल इयररिंग स्टाइल किया है.

गाउन