22 MAY 2025
कुर्ती के साथ प्लाजो और सलवार के बनवाए ऐसे फैंसी डिजाइन, आपके स्टाइल का बदल देंगे अंदाज.
सिगरेट पैंट्स
आप अपनी कुर्ती के साथ इस तरह की सिगरेट पैंट्स भी पहन सकती हैं. एलिगेंट लुक के लिए आज कल लड़कियों में इनकी खूब डिमांड हो रही है.
धोती सलवार
धोती स्टाइल सलवार भी यंग लड़कियों को काफी पसंद आती है. आपने कई एक्ट्रेसे को भी इस तरह के धोती सूट पहने देखा होगा.
सिंपल प्लाजो
सिंपल प्लाजो भी कुर्ते के साथ काफी अच्छे लगते हैं. इस तरह के प्लाजो काफी क्लासी लगते हैं और इनका फैशन भी कभी पुराना नहीं होता.
डिजाइनर प्लाजो
अगर आप सूट सिलवाने वाली हैं तो अपने ट्रेलर से कहकर इस तरह का प्लाजो बनवा लें. इससे आपके सूट को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिलेगा.
फर्शी सलवार
फर्शी सलवार का ट्रेंड वापस से मार्केट में आ चुका है. अगर आप भी एक ही तरह के बॉटन पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुर्ती के साथ फर्शी सलवार ट्राई करें.