दुल्हन अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें ये 5 लिप शेड्स
हर लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है.
वेडिंग
ऐसे में नई दुल्हन के मेकअप किट में सहीं शेड्स की लिपस्टिक होना बेहद जरूरी है.
मेकअप किट
इससे लड़की को न सिर्फ परफेक्ट और अट्रैक्टिव दिखने में मदद मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है.
परफेक्ट लुक
ऐसे में आज हम आपको लिपस्टिक के 5 ऐसे शेड्स बताएंगे, जो हर दुल्हन की मेकअप किट में अवश्य होने चाहिए.
लिप शेड्स
रेड लिप शेड हर स्किन टोन पर बहुत अच्छा दिखता है. यह आपको ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखाने का काम करता है.
क्लासिक रेड लिपस्टिक
न्यूड लिप शेड इन दिनों काफी ट्रेंड में है. यह हर लड़की को सोफिस्टिकेटेड और मॉडर्न लुक देने का काम करता है.
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक
पिंक कलर का लिप शेड नई दुल्हन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यह आपको नैचुरल और लाइट लुक देने का काम करती है.
रोज पिंक लिपस्टिक
प्लम या वाइन कलर के डार्क लिप शेड विंटर वेडिंग्स और नाइट पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हैं.
वाइन या प्लम लिपस्टिक
हर दुल्हन की मेकअप किट में कोरल पीच लिप शेड भी जरूर होना चाहिए. यह आपके लुक को एलिगेंट और फ्रेश बनाए रखता है.
कोरल पीच लिपस्टिक