अब ये हैं यंग लड़कियों के फेवरेट Lipstick शेड्स, हीरोइन को भी आते हैं पसंद.
प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी व्हाइट ड्रेस, साड़ी या सूट के साथ लाइट ब्राउन लिपस्टिक शेड लगाकर कमाल लगेंगी. इंडियन लड़कियों पर इस तरह के शेड्स काफी खिलते हैं.
प्रियंका चोपड़ा की तरह आप भी व्हाइट ड्रेस, साड़ी या सूट के साथ लाइट ब्राउन लिपस्टिक शेड लगाकर कमाल लगेंगी. इंडियन लड़कियों पर इस तरह के शेड्स काफी खिलते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. गोल्ड जूलरी तो उनके लुक में चार चांद लगा ही रही है लेकिन ब्राउन लिपस्टिक शेड ने भी अपना काम पूरा कर दिखाया है.
फुशिया पिंक कलर की लिपस्टिक शेड काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी अपने फॉर्मल लुक को परफेक्ट टच देना चाहती हैं तो जैकलिन फर्नांडीस की तरह पिंक फैमिली का ये लिप शेड लगाएं.
ग्लोसी लिप्स 90s में खूब ट्रेंड किया करते थे. हालांकि, धीरे-धीरे ग्लोसी लिप्स का ट्रेंड वापस लौट रहा है. आप भी अपनी ब्लैक ड्रेस या फिर साड़ी के साथ तमन्ना भाटिया की तरह ग्लोसी पिंक लिप शेड लगाकर अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
मौवे शेड भी इंडियन लड़कियों पर काफी अच्छे लगता है. आप भी अपने बोल्ड लुक को एक्ट्रेस वाणी तपरू की तरह मैवे लिपस्टिक शेड के साथ स्टाइल कर सकती हैं.