Soniya Gandhi
सोनिया गांधी और राजीव गांधी की पहली मुलाकात कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुई. दोनों को प्यार हुआ और बात शादी तक जा पहुंची.
भारत की बात करें तो यहां पर प्रधानमंत्री का पद सबसे बड़ा माना जाता है. लेकिन, सोनिया गांधी वो नाम है जिन्होंने PM की कुर्सी एक पल में ठुकरा दी.
सोनिया गांधी अपने आप में बड़ा नाम है. उन्होंने अपना देश छोड़कर पराए मुल्क को अपनाया, भारत के कल्चर को गले लगाया.
सोनिया गांधी केवल पीएम ही नहीं बनती बल्कि कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा बन सकती थीं.
31 अक्तूबर, 1984 को अपनी सास इंदिरा गांधी को खोने वाली सोनिया को 21 मई, 1991 को एक और झटका लगा.
श्रीपेरुमबुदुर (तमिलनाडु) में आतंकियों ने उनके पति की जान ली.