24 MAY 2025
गर्मियों में सेलेक्ट करें फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां, एलिगेंट लुक से बिखरेंगी जलवा.
फुल स्लीव ब्लाउज
नोरा फतेही का ये साड़ी लुक बहुत ही फ्रेश लग रहा है. उन्होंने एक कलरफुल फ्लोरल प्रिंट साड़ी को फुलस्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया.
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा का ये साड़ी लुक गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है.
स्लीवलेस ब्लाउज
तमन्ना भाटिका गुलाबी रंग की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत ही कमाल लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैंचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
स्ट्रेपी ब्लाउज
शिवांगी जोशी भी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में गजब का समर लुक दे रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ कैरी किया.
मैचिंग ब्लाउज
आप भी गर्मी के मौसम के लिए इस तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां खरीद सकती हैं. ये लाइटवेट साड़ियां आपको पूरा दिन आराम में रखेंगी और स्टाइलिश लुक भी देंगी.
कॉटन ब्लाउज
एलिगेंट लुक के लिए आप भी इस तरह की प्रिंटेड कॉटन साड़ियां खरीद सकती हैं. इनके साथ कॉटन ब्लाउज आपके लुक को भी रिट और एलिगेंट बना देंगे.