20 Aug 2025
फिर ट्रेंडिंग में आया फ्लोरल प्रिट सूट्स का फैशन, हर सीजन में होते हैं बेस्ट; आप भी करें एक बार जरूर ट्राई.
पेस्टल फ्लोरल प्रिंट सूट
हल्के पेस्टल कलर्स के साथ छोटे-छोटे फूलों वाले प्रिंट आपको एक सोफ्ट और रॉयल लुक देते हैं. ये सूट डे टाइम फंक्शन से लेकर ऑफिस के लिए भी परफेक्ट रहते हैं.
ब्राइट कलर
डार्क कलर जैसे रेड, पर्पल, नेवी ब्लू पर बड़े बड़े फूलों वाले प्रिंट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. ये प्रिंट्स आपको भीड़ में अलग पहचान दिलाते हैं.
चिकनकारी प्रिंटेट सूट
चिकनकारी कुर्ता सेट हर मौके पर बेस्ट लगता है. इन सूटों पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी का मिक्स आपके आउटफिट में ट्रेडिशनल और मॉडर्न का टच देती है.
डिजिटल फ्लोरल प्रिंट
अब डिजिटल प्रिंट वाले फ्लोरल डिज़ाइन सूट हर उम्र की महिलाओं को पसंद आ रहे हैं. इसकी फिनिशिंग और कलर कॉम्बिनेशन काफी यूनिक और अट्रेक्टिव लगते हैं.
मिनिमल फ्लोरल प्रिंट सूट
अगर आप सटल लुक चाहती हैं, तो हल्के बैकग्राउंड पर बारीक फ्लोरल डिज़ाइन वाले ये प्रिंटेड सूट आपके लिए सही ऑप्शन है.