3 November, 2025
आजकल नेल एक्सटेंशन ट्रेंड में हैं. सभी लड़कियां शादी या पार्टी में अपने नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए नेल एक्सटेंशन करवा रही हैं.
नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड
नेल एक्सटेंशन आपके नाखूनों को सुंदर और स्टाइलिश बना देता है. इससे आपके हाथ का पूरा लुक ही बदल जाता है.
स्टाइलिश नेल्स
अगर आप भी नेल एक्सटेंशन करवाने का प्लान बना रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
फॉलो करें टिप्स
नेल एक्सटेंशन दो तरह के होते हैं- एक्रेलिक और जेल. एक्रेलिक थोड़ा हार्ड होता है और जेल लाइट होता है.
दो तरह के एक्सटेंशन
नेल एक्सटेंशन करवाने के लिए आपके नाखून मजबूत होने चाहिए, वरना आपके नाखूनों को नुकसान हो सकता है.
मजबूत करें नाखून
अगर आप पहली बार नेल एक्सटेंशन करवा रही हैं, तो किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं. आपको अपने नाखूनों के साथ रिस्क नहीं लेना चाहिए
एक्सपर्ट है जरूरी
आप नेल आर्टिस्ट के सैंपल की फोटोज देखकर ही एक्सटेंशन करवाएं. कई बार अनुभव न होने के कारण आपके नाखून खराब हो सकते हैं.
सैंपल देखें
इसके अलावा आप अपने पसंद का ही डिजाइन बनवाएं, ताकि आपके नाखून आपको सबसे ज्यादा पसंद आए.
खुद पसंद करें डिजाइन
आप सोशल मीडिया से कई तरह के नेल एक्सटेंशन आइडिया ले सकते हैं.
सोशल मीडिया