घर पर 8 आसान स्टेप्स में बनाएं बाजार जैसा टेस्टी ब्रेड पिज्जा

पिज्जा सॉस 8 स्‍लाइस ब्रेड आवश्यकतानुसार मोजरेला चीज शिमला मिर्च बारीक कटी हुई प्‍याज बारीक कटा हुआ थोड़े से स्वीट कॉर्न ऑरिगेनो चिली फ्लेक्स तेल या मक्खन

सामग्री-

सबसे पहले ब्रेड स्लाइस पर बटर लाकर हल्का सा सेंक लें.

स्टेप 1

इसके बाद ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस अप्लाई करें.

स्टेप 2

फिर स्लाइस पर बारीक कटी हुई पसंदीदा सब्जियां फैलाएं.

स्टेप 3

इसके बाद इसके ऊपर मोजरेला चीज स्‍प्रेड करें.

स्टेप 4

फिर इस पर अच्छे से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो छिड़कें.

स्टेप 5

अब धीमी आंच पर ब्रेड स्लाइस को पैन पर ढककर रख दें.

स्टेप  6

फिर चीज पिघलने और सब्जियों के हल्का पकने तक इसे पकाएं.

स्टेप  7

बस तैयार है आपका लजीज ब्रेड पिज्जा.

स्टेप 8