इस रेसिपी से झटपट ऐसे तैयार करें चुकंदर की मसाला छाछ

1 बीटरूट 1 कप पानी 2 कप दही स्वादानुसार नमक चुटकी भर काला नमक तड़का के लिए 1 चम्मच जीरा 1 चुटकी हींग

सामग्री-

सबसे पहले चुकंदर को धोएं और बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 1

अब एक पैन में थोड़े से पानी के साथ चुकंदर के टुकड़ों को उबलने के लिए रख दें.

स्टेप 2

जब चुकंदर उबलकर पानी में अपना रंग छोड़ दें तो गैस ऑफ कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 3

इसके बाद एक बाउल में दही डालकर हैंड ब्लेंडर की मदद से मथ लें.

स्टेप 4

अब दही में चुकंदर वाला ठंडा पानी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 5

अगर जरूरत लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी और एड कर लें.

स्टेप 6

अब इसमें हींग और जीरे का तड़का लगाएं और फिर काला नमक मिला दें.

स्टेप 7