ब्राइडल के लिए मेहंदी के सिंपल और Trendy डिजाइन्स

समय के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन में भी काफी बदलाव आए हैं.

मेहंदी ट्रेंड

अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो..

ब्राइड टू बी

आज हम आपके लिए फुल हैंड मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं.

मेहंदी डिजाइन्स

अगर आप मेहंदी के बारीक डिजाइन पसंद करती हैं तो मधुबनी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं.

मधुबनी मेहंदी

अगर आप 3d मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं तो आप हाथों पर 3d पैटर्न डिजाइन्स लगवा सकती हैं.

3d पैटर्न मेहंदी

अगर आपके हाथ लंबे और पतले हैं तो मेहंदी के कलश, गणपति और दुल्हा-दुल्हन वाले स्पेशल डिजाइन्स को चुनें.

पतले हाथों के लिए मेहंदी

आजकल ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में मोर और दुल्हा-दुल्हन वाले डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं.

दुल्हा-दुल्हन डिजाइन

इन दिनों ब्राइडल मेहंदी में दोनों हाथों पर एक ही डिजाइन को लगवाना काफी ट्रेंड में है.

दोनों हाथों पर सेम डिजाइन