26 JUNE 2025

साड़ी और गजरा के साथ बालों में लगाएं गजरा; लोग भी मांगेंगे आपसे आइडिया.

चोटी

लहंगे के साथ आप सोनम कपूर जैसा हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. खुद के रिसेप्शन या फिर सगाई के दिन आप सोनम कपूर जैसा रॉयल लुक ट्राई करें और सबकी फेवरेट बन जाएं.

स्लीक बनचोटी

सोनम कपूर ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस हैवी सूट के साथ स्लीक बन बनाकर गजरा लगाया.

सेंटर पार्टेड बन

आलिया भट्ट ने खूबसूरत बनारसी साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. सेंटर पार्टेड स्लीक हेयर के साथ गजरा स्टाइल किया.

मैसी बन

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक बहुत ही सिंपल मगर क्लासी है. आप भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए कीर्ति की तरह मैसी बन के साथ गजरा हेयरस्टाइल ट्राई करें.

हॉफ बन

एक्ट्रेस शनाया कपूर की तरह आप भी लहंगे में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं. आपको बस हॉफ बन में गजरा हेयरस्टाइल बनानी है.

सिंपल गजरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी सगाई के दिन ये सिंपल लुक कैरी किया. उन्होंने सिंपल चोटी में ट्रेडिशनल स्टाइल से मोगरे के फूलों की कई लड़ियां लगाईं.

फ्रेंच ब्रेड

एक्ट्रेस सोम्या टंडन का ये लहंगा लुक बहुत ही शानदार है. व्हाइट कलर के लहंगे को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.