भगवान गणेश को लगाएं पिस्ता श्रीखंड का भोग
आधा लीटर दूध
एक चुटकी केसर
500 ग्राम त्रिशंकु दही
2 चम्मच कैस्टर शुगर
3 चम्मच क्रश पिस्ता
3 चम्मच क्रश बादाम
सामग्री-
सबसे पहले 2-4 चम्मच दूध में केसर के कुछ धागे 10 से 15 मिनट तक भिगोकर रख दें.
स्टेप 1
फिर एक कड़ाही में पूरी तरह से निचुड़ा हुआ दही, चीनी और केसर वाला आधा दूध डालें.
स्टेप 2
अब इसको लगातार चलाते हुए अच्छी तरह से मिलाएं और बचा हुआ केसर दूध भी मिला दें.
स्टेप 3
फिर इसमें कटे पिस्ते और बादाम मिलाकर एक साथ फोल्ड कर दें.
स्टेप 4
अब इसे एक बाउल में सेट करके ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें.
स्टेप 5
बस तैयार है आपका भोग के लिए पिस्ता श्रीखंड.
स्टेप 6