Gen-Z गर्ल्स टाई करें Palak Tiwari के ये स्टाइलिश लुक
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही बेहद स्टाइलिश हैं. वह अपने लुक से हर किसी का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. ऐसे में आज हम उनके कुछ स्टाइलिश लुक के कलेक्शन लेकर आए हैं.
ब्लैक कलर हर लड़की को खूब पसंद होता है और उनके ऊपर जचते भी हैं.
ब्लैक स्लिट ड्रेस
पलक इस ब्लैक कलर के स्लिट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. इस हील्स और लाइट मेकअप के साथ पेयर करें.
हॉट
बेबी पिंक कलर के इस ड्रेस में एक्ट्रेस बिल्कुल बार्बी लग रही हैं.
ऑफ शोल्डर ड्रेस
इस तरह के ड्रेस को आप अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी या नाइट डेट पर पहन सकती हैं.
फ्रेंड्स
इस व्हाइट कलर के वेस्ट कोट में पलक बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.
वेस्ट कोट
इस तरह के सेट को आप ऑफिस से लेकर पार्टी में कैरी कर सकती हैं.
कैरी
एक्ट्रेस ने ये रेड कलर का शिमरी स्कर्ट पहना है. इसे उन्होनें व्हाइट कलर के क्रांप टॉप के साथ स्टाइल किया है.
रेड स्कर्ट
अगर आप भी पार्टी में शाइन करना चाहती हैं तो ये स्कर्ट आपके लिए बिल्कुल सही है.
शाइन