1 JULY 2025

सूट-सलवार से लेकर एलिगेंट साड़ी तक, जेनेलिया के पास हैं कमाल का एथनिक वियर कलेक्शन.

चिकनकारी साड़ी

जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की प्रेस रिलीज के लिए ये चिकनकारी साड़ी पहनी थी. व्हाइट साड़ी को उन्होंने न्यूड मेकअप और पर्ल चोकर हार के साथ स्टाइल किया था.

ब्लू सूट

अगर आप भी कोई पार्टी वियर सूट खरीदने की सोच रही हैं, तो जेनेलिया का ये लुक देखें. उन्होंने ब्लू कलर के कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.

बांधनी साड़ी

जेनेलिया ऑलिव ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी में परफेक्ट फेस्टिव वाइब दे रही हैं. उन्होंने ब्राउन कलर के ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर किया.

लहंगा लुक

जेनेलिया डिसूजा ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में ये खूबसूरत लहंगा पहना था. अपने लुक को और हसीन बनाने के लिए एक्ट्रेस ने कुंदन कंदन, चोकर हार और लाइट मेकअप का सहारा लिया.

अनारकली सूट

गोल्डन कलर का अनारकली सूट जेनेलिया डिसूजा पर काफी जच रहा है. उन्होंने अपने हैवी अनारकली सूट को मिनिमल मेकअप, पर्ल जूलरी और स्लीक स्ट्रेट हेयर के साथ स्टाइल किया.

लहरिया सूट

जेनेलिया डिसूजा का ये रेड लहरिया प्रिंट सूट काफी शानदार लग रहा है. उन्होंने जयपुरी प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ इस लॉन्ग अनारकली सूट को पेयर किया.