4 January, 2026

Genelia Deshmukh से लें हेयरस्टाइल इंस्पीरेशन, निखर जाएगा लुक

जेनेलिया इंस्पायर हेयरस्टाइल

अगर आप भी वेडिंग फंक्शन्स और पार्टीज़ में बेल्स दिखना चाहती हैं, तो जेनेलिया देशमुख के इन हेयरस्टाइल्स को जरूर ट्राई करें.

गुलाब हेयरस्टाइल

जेनेलिया के लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट है उनका गुलाब के फूलों से बना गजरा. आप भी इस तरह का हेयरस्टाइल किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.

घुंघरू गजरा

आप इस तरह से जुड़ा बनाकर उसपर घुंघरू वाला गजरा भी लगा सकती हैं. यह हेयरस्टाइल भी बहुत यूनीक है.

स्लीक चोटी

जेनेलिया की तरह आप स्लीक चोटी बनाकर आप उसे फूलों से सजा सकती हैं. यह आपके पूरे आउटफिट का सबसे सुंदर पार्ट होगा.

सिंपल गजरा

अगर आपको महाराष्ट्रियन लुक पसंद है तो आप इस तरह का सिंपल जूड़ा बना सकती हैं और उसपर गजरा लगा सकती हैं.

परांदा

परांदा आजकल बहुत ट्रंडिंग है. आप हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी या सूट पर परांदा लगाकर चोटी भी बना सकती हैं. यह बहुत सुंदर लगता है.

गोल्ड हेयर ज्वैलरी

इस तरह का परांदा हेयरस्टाइल भी बहुत प्यारा लगता है. यह आपको साउथ इंडियन टच देता है.