24 Aug 2025

क्लासी जॉर्जेट सूट पहनकर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, मार्केट में ये लेटेस्ट डिजाइन की है काफी मांग.

एंब्रॉयडरी जॉर्जेट सूट

धागों की खूबसूरत कढ़ाई वाले जॉर्जेट सूट वेडिंग फंक्शन और फेस्टिवल्स के लिए एकमद परफेक्ट हैं. ये आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ रॉयल टच भी देते हैं.

फ्लोर-लेंथ अनारकली

फ्लोई और घेरदार फ्लोर-लेंथ वाले जॉर्जेट अनारकली सूट भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. इन्हें आप नेट के दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं. इस तरह का लुक हर पार्टी की शान बन सकता है.

प्रिंटेड जॉर्जेट सूट

हल्के-फुल्के फ्लोरल या एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाले जॉर्जेट सूट गर्मियों के मौसम और कैज़ुअल आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इसमें स्टाइल और कंफर्ट दोनों मिलता है.

शरारा स्टाइल

ट्रेंडी और चिक शरारा सलवार के साथ जॉर्जेट कुर्ता सेट भी आजकल काफी लड़कियों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. इस तरह के जॉर्जेट शरारा सूट्स को आप बड़े और खास मौकों पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं.

मिरर वर्क सूट

किसी भी नाइट इवेंट या रात के फंक्शन में अगर आप चमकना चाहती हैं, तो मिरर वर्क वाले जॉर्जेट सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं.

प्लेन सूट विद हैवी दुपट्टा

अगर आप मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं, तो फिर सिंपल प्लेन जॉर्जेट सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें. क्लासी और एलीगेंट लुक के लिए आजकल ये सूट लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं.