1 Nov 2025
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में लड़कियां अपने लुक को लेकर बहुत सावधान रहती हैं. इस कड़ी में हम आपके लिए ब्राइडल दुपट्टे के लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं.
कस्टमाइज्ड दुपट्टे
कस्टमाइज्ड ब्राइडल दुपट्टे में आप अपना और अपने पार्टनर का नाम लिखवा सकती हैं. इस तरह के दुपट्टे आजकल काफी ट्रेंड में हैं.
हैवी बॉर्डर दुपट्टे
अहर आपने लाइट वेट लहंगा कैरी किया है तो इसके साथ आप हैवी बॉर्डर वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं.
वेलवेट दुपट्टे
अगर आपकी शादी ठंड के समय में है तो आप अपने लहंगे के साथ वेलवेट ब्राइडल दुपट्टे पहन सकती हैं. ये आपको रॉयल लुक देंगे.
डबल दुपट्टा
दुल्हन आजकल डबल दुपट्टा ट्रेंड को बहुत फॉलो कर रही हैं. इसमें एक दुपट्टा सिर पर होता है और दूसरा साइड में होता है.
नेट दुपट्टा
कई बार आप हैवी दुपट्टा कैरी नहीं कर पाती हैं. इसके लिए आप नेट के दुपट्टे का यूज कर सकती हैं. ये बहुत स्टाइलिश होते हैं.
हैंडमेड एंब्रॉयडरी दुपट्टा
हैंडमेड एंब्रॉयडरी दुपट्टा में बारीक डिजाइन, गोटे-पट्टी या मोती वर्क बेहद रॉयल और अट्रैक्टिव लगते हैं.
कंट्रास्ट दुपट्टा
अगर आप कुछ अलग लुक चाहते हैं तो पेस्टल कलर के लहंगे के साथ रेड कलर के हैंडमेड दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको मॉडर्न टच देगा.
मल्टीकलर दुपट्टा
पेस्टल कलर के लहंगे के साथ मल्टीकलर का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है. ये बेहद यूनिक और अट्रक्टिव लुक देता है.
शिमर दुपट्टा
अगर आपको अपनी शादी में चमक-धमक चाहिए तो आप अपने लहंगे के साथ शिमर दुपट्टा पेयर कर सकती हैं.