10 September 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की तरह आप भी हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पहने. इस तरह आप हर मौके पर स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
एंब्रॉएडर्ड हाई नेक
हैवी एंब्रॉएडरी वाले हाई नेक ब्लाउज को आप सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा ये ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी अच्छे लगते हैं.
शीयर नेक
गले तक नेट फैब्रिक और हल्के थ्रेडवर्क वाला ब्लाउज काफी मॉडर्न और सॉफ्ट लुक देता है. पार्टियों और नाइट फंक्शंस के लिए इस तरह का इंडियन लुक बेस्ट चॉइस है.
स्लीवलेस ब्लाउज
जॉर्जेट या फिर शिफॉन साड़ी के साथ इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज़ आपको स्मार्ट और मिनिमलिस्ट लुक देता है.
मॉर्डन स्टाइल
अगर आप साड़ी में फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो फिर मॉर्डन स्टाइल का ये ब्लाउज पहने. इस तरह का लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन में शानदार लगेगा.
सीक्विन ब्लाउज
ग्लैमरस नाइट पार्टीज के लिए सीक्विन हाई नेक ब्लाउज़ सबसे परफेक्ट ऑप्शन है. ये आपकी सिंपल से सिंपल साड़ी को भी पार्टी-रेडी बना सकता है.