3 Nov 2025 

अपने लुक को दें रॉयल लुक, ट्राई करें चूड़ियों के ये डिजाइन

शादियों का सीजन बेहद करीब है. ऐसे में लड़कियां शॉपिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कपड़ों के साथ वह बैंगल्स की भी खूब खरीदारी करती हैं.

राजपूती चूड़ा सेट

मल्टी कलर का रजवाड़ी चूड़ा सेट है हर दुल्हन की पहली पसंद होती है. नई-नवेली दुल्हन इस तरह की चूड़ी अपनी शादी के मौके पर पेयर कर सकती हैं.

नई दुल्हनें

इस चूड़ा को आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं. शादी के बाद भी नई दुल्हनें पूजा या कई फंक्शन के दौरान इसे कैरा कर सकती हैं.

BIANKA चूड़ा सेट

मल्टी कलर के ये बैंगल सेट भले ही प्लास्टिक से बने हुए है लेकिन पहनने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. रजवाड़ी स्टाइल वाला यह चूड़ा बहुत खूबसूरत लगते हैं.

त्योहारों

आप अपनी शादी के मौके पर लहंगे या साड़ी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं. आप इन्हें त्योहारों के खास मौके पर भी कैरी कर सकती हैं.

Rajwadi राजस्थानी मल्टीकलर चूड़ा

इस तरह के मल्टीकलर चूड़ा भी आपके हाथों की शोभा बढ़ा देते हैं. लाल, पीला, हरा, गुलाबी और सुनहरे रंगों वाली यह चूड़ा किसी भी कलर की ड्रेस के साथ कमाल के लगते हैं.

कुंदन रत्न

ये चूड़ियां सीप से बनी होती हैं जिसपर कुंदन रत्न जड़े होते हैं.

राजस्थानी कड़े

अगर आपको अपनी शादी में ज्यादा ताम-झाम करना पसंद नहीं है तो आप इस तरह के सिंपल और क्लासी राजस्थानी कड़े कैरी कर सकती हैं.

मार्केट

इस तरह के बैंगल्स आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी. लड़कियों को इस डिजाइन के कड़े बहुत खूबसूरत लगते हैं.