09 Dec 2025
अपने आउटफिट को पहले से ज्यादा बनाना है सुंदर, तो एक बार जरूर ट्राई करें ये कांच की चूड़ियों के डिजाइन.
क्रिस्टल कड़ों के साथ चूड़ियां
आप इस तरह के क्रिस्टल कड़ों के साथ कांच की चूड़ियों का सेट बना सकते हैं. फोटो में दिया गया डिजाइन बहुत खूबसूरत हैं. साड़ी और हेवी सूट पर पहनने के लिए यह बेस्ट डिजाइन है.
सिल्वर कड़ों के साथ कांच की चूड़ियां
अगर आपको एस्थेटिक लुक चाहिए तो आप अपनी चूड़ियों को मोटे सिल्वर कड़ों के साथ पेयर कर सकती हैं. सिंपल प्लेन साड़ियों और सूट के साथ यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा.
घुंघुरू वाली चूड़ियों के साथ कांच की चूड़ियां
ऐसे घुंघरू वाली चूड़ियां सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. यह चूड़ियां लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं. कॉलेज जाने वाली लड़कियां इसे कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
शाइनी मोती वाले कड़ों के साथ कांच की चूड़ियां
छोटे डायमंड वाले सिंपल कड़े किसी भी तरह की चूड़ियों के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट हैं. आप इस तरह से सेट बनाकर अपने आउटफिट को शाइनी बना सकती हैं.
कलरफुल कांच की चूड़ियां
अगर आपको कुछ समझ नहीं आता तो आप इस तरह से कलरफुल चूड़ियों का सेट बना सकती हैं. यह आपकी सॉलिड प्लेन कुर्तियों पर बहुत सुंदर लगेगा.