मिस यूनिवर्स Lara Dutta के इन साड़ी लुक्स की एक झलक बना देगी दीवाना

इस पिंक कलर की साड़ी में लारा कमाल की लग रही हैं.

पिंक साड़ी

रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में एक्ट्रेस किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.

ब्लू साड़ी 

बांग्लादेश और भारत की एक पारंपरिक वस्त्र कला जिसके लिए लारा का प्यार छुपा नहीं है.

हथकरघा साड़ी

एक्ट्रेस ने रेड कलर की खूबसूरत रफल साड़ी पहनी है और जिसमें वह बेहद ट्रेंडी लग रही हैं.

रेड साड़ी 

इस ब्लैक कलर की लिनेन साड़ी में लारा बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.

लिनेन साड़ी

पर्पल कलर की इस बनारसी साड़ी को लारा ने बेहद सिंपल तरीके से कैरी किया है.

बनारसी साड़ी 

मल्टी कलर की इस साड़ी में लाल ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं.

शिफॉन साड़ी