22 JULY 2025
राजसी शान के लिए भारी नहीं, हल्के भरे करें ट्राई, लाइट वेट गोल्ड जड़ाऊ जूलरी डिजाइन.
मिनी चोकर सेट
हल्का लेकिन रॉयल लुक चाहने वालों के लिए इस तरह के मिनि जड़ाऊ चोकर हार बहुत ही बढ़िया हैं. छोटे मोतियों और कुंदन से बनी इस तरह की जूलरी ट्रडिशनल लहंगे या साड़ी के साथ शानदार लगती है.
फ्लोरल जड़ाऊ ईयररिंग्स
गोल्ड बेस पर कुंदन या कलरफुल स्टोन से बने ये फ्लोरल डिजाइन वाले झुमके स्टाइलिश और फेमिनिन लुक के लिए बेस्ट हैं. कम वजन की वजह है ये काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं.
स्लिम पोल्की मांगटीका
शादी या मेहंदी जैसे खास फंक्शनों में लाइटवेट लेकिन रॉयल मांगटीका एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. पोल्की वर्क और मिनिमल डिटेलिंग इस तरह की जूलरी को काफी एलिगेंट बनाते हैं.
जड़ाऊ ब्रेसलेट
गोल्डन बेस पर जड़ाऊ स्टाइल में बना ये यूनीक ब्रेसलेट काफी क्लासी टच देता है. इस ब्रेसलेट कम कड़े को आप भारी कंगन की जगह पहन सकती हैं.
मल्टीस्टोन रिंग
लाइटवेट गोल्ड से बनी बड़े साइज़ की रिंग में पोल्की या कुंदन स्टोन जड़े हुए बहुत ही बढ़िया लगती है. इसे आप इंडियन और फ्यूजन, दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.
डेलीवेयर जड़ाऊ पेंडेंट सेट
अब जड़ाऊ जूलरी सिर्फ शादियों के लिए ही नहीं है. छोटे और सिंपल पेंडेंट सेट अब कैजुअल या ऑफिस वियर के लिए भी ट्रेंड में हैं. इस तरह की जूलरी लाइटवेट होने के साथ साथ एलीगेंट भी लगती है.