पाकिस्तान के साथ भारत में भी लड़कियों को पसंद आ रहा है Hania Aamir का सूट-साड़ी का कलेक्शन.

ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत प्लाजो सूट पहनकर हानिया आमिर किसी परी जैसी लग रही हैं. सूट से मैचिंग पर्ल चूड़ियां और इयररिंग एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं.

पर्ल लुक

अगर आपको पाकिस्तानी सूट पहनने पसंद हैं तो हानिया आमिर का ये लुक देखिए. पाउडर ब्लू टोन वाले इस सूट को हानिया ने स्लीक हेयर बन और पर्ल ड्राप इयररिंग के साथ स्टाइल किया.

पाकिस्तानी सूट

बड़े हैवी बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी हानिया आमिर पर काफी अच्छी लग रही है. इस वेडिंग सीजन आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर किसी भी फंक्शन की शान बन सकती हैं.

टिश्यू साड़ी

कॉटन सिल्क साड़ियां सालों से लड़कियों की पसंदीदा बनी हुई हैं. भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी ये खूब पहनी जाती हैं. यहां हानिया आमिर ने भी एक शादी के लिए कॉटन सिल्क साड़ी को चुना है.

सिल्क साड़ी

नॉर्मल सूट पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो हानिया आमिर का ये लॉन्ग सूट देखिए, जिसे उन्होंने मैचिंग एमरॉयड्रीड जैकेट के साथ पहना था. 

लॉन्ग सूट विद जैकेट

आसमानी नीले रंग का स्ट्रेट फिट लॉन्ग सूट सेट बहुत ही प्यारा लग रहा है. इस फुल स्लीव सूट को उन्होंने मैचिंग शिफॉन दुपट्टे के साथ पेयर किया. 

सॉटन सूट