25 Sep 2025 

क्या आपने कभी सोचा है कि Ghee को English में क्या कहते हैं?

घी और बटर का उपयोग हम लोग रोजाना खाने में करते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि Ghee को English में क्या कहते हैं? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

मक्खन को दूध और क्रीम से बनाया जाता है. वहीं धी को मक्खन से बनाया जाता है. लेकिन इसमें पानी और दूध की ठोस चीजें निकाल दी जाती हैं.

मक्खन को English में Butter कहते हैं. लेकिन घी को क्या कहते हैं चलिए जानते हैं.

सिंपल भाषा में लोग इसे घी बोलते हैं क्योंकि यह English में भी आम हो गया है लेकिन घी को अंग्रेजी में Clarified Butter कहते हैं.