14 JUNE 2025

कुंवारी लड़कियों को खूब पसंद आएंगे Hebah Patel के ये इयररिंग, मॉडर्न ड्रेस पर लगेंगे परफेक्ट.

कुंदन इयररिंग

एक्ट्रेस हीबा नवाब का ये साड़ी लुक कुंदर इयररिंग्स के साथ और खास बन गया. आप भी अपनी लाइटवेट साड़ियों को उनकी तरह स्टाइल कर सकती हैं.

चांदबाली

हीबा पटेल का ये ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. उन्होंने साड़ी को ब्लैक कलर के हॉल्टर ब्लाउज के साथ पहना.

ऑक्सीडाइज झुमकी

ग्रीन और गोल्डन स्ट्राइप साड़ी के साथ हीबा नवाब ने मैचिंग प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना. उन्होंने अपने साड़ी लुक को ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ पेयर किया.

जड़ाऊ जूलरी

हीबा नवाब ने एक खूबसूरत लहंगा साड़ी को बहुत ही ग्रेस के साथ कैरी किया. उन्होंने इस आउटफिट को जड़ाऊ जूलरी के साथ स्टाइल किया.

स्टड्स

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी काफी ट्रेंड में हैं. आप भी हीबा नवाब की तरह एक परफेक्ट कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी खरीदें और उसे एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत डायमंड स्टड्स के साथ स्टाइल करें.

हैंगिंग इयररिंग

हीबा पटेल का ये सूट लुक लाइट फंक्शन्स के लिए बहुत ही अच्छा है. उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाले सूट को स्लीक हेयर बन, लाइट मेकअप और हैंगिंग इयररिंग्स के साथ पेयर किया.