Hebah Patel के स्टेटमेंट इयररिंग का बाजार में है जलवा; एक्ट्रेस की तरह दिखना हैं तो आप भी करें ट्राई.

हीबा पटेल की तरह पोलकी स्टड्स को अपनी सिल्क साड़ी के साथ आप भी स्टाइल कर सकती हैं.

पोलकी स्टड्स

कुंदन जूलरी अपने आप में एंटीक लगती है. अगर आप इन्हें अपनी साड़ी के साथ पहनेंगी तो परफेक्ट रॉयल लुक मिलेगा. यहां हीबा ने भी अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को कुंदर इयररिंग के साथ पेयर किया.

कुंदन इयररिंग

हीबा पटेल काले रंग के एमरॉयड्री शरारा सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने एंटीक इयररिंग का सहारा लिया.

एंटीक इयररिंग

एमराल्ड जूलरी एथनिक वियर के साथ बहुत ही प्यारी लगती है. यहां हीबा ने भी ब्लैक साड़ी के साथ एमराल्ड इयररिंग को पेयर किया.

एमराल्ड इयररिंग

आपने चांदबालियां तो खूब पहनी होंगी, लेकिन अब ट्रेंड है चांद झुमकियों का. यहां हीबा पटेल ने भी अपनी डिजाइनर ब्लैक साड़ी के साथ चांद झुमकी पहनीं.

चांद झुमकी