14 AUG 2025
अगर आप भी अपनी वेडिंग के हर फंक्शन में चमकना चाहती हैं, तो ये 6 खूबसूरत नेल आर्ट डिज़ाइन्स ट्राई करें.
रेड एड गोल्ड
शादी जैसे खास फंक्शन पर जब आप अपने परफेक्ट आउटफिट के साथ रेड एंड गोल्डन नेल आर्ट करवाएंगी, तो बेस्ट लगेंगी.
पिंक एंड व्हाइट
पिंक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन बहुत सिंपल लेकिन क्लासी लगता है. ये हर वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है.
गोल्डन ग्लिटर टिप्स
अगर आप क्लासी और शाइनी लुक चाहती हैं, तो गोल्डन ग्लिटर टिप्स पर फोकस करें. ये डिजाइन आपके नाखूनों को खूबसूरत बनाते हैं.
व्हाइट और सिल्वर
व्हाइट और सिल्वर कलर का कॉम्बिनेशन ज्यादातर लड़कियों को पसंद आता है. अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो ये नेल आर्ट डिजाइन बेहतरीन ऑप्शन है.
स्टोन डिजाइन
शादी के फंक्शन में रेड और सिल्वर का कॉम्बिनेशन भी बहुत शानदार लगता है. सिल्वर स्टोन या शिमर का यूज करके इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं.
फ्लोरल डिजाइन
सिंपल और मिनिमल लुक की चाहती हैं तो फ्लोरल डिजाइन एकदम परफेक्ट है. ये नेल आर्ट डिजाइन न आपको ट्रेंडी लुक के साथ साथ एलिगेंट भी दिखाते हैं.