शादी सीजन के लिए Hina Khan जैसे रॉयल साड़ी और सूट

हिना खान टीवी जगत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

फेमस

वह पिछले कुछ वक्त से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं फिर भी हिना सकारात्मकता से भरी रहती हैं.

ब्रेस्ट कैंसर

यहीं वजह है कि वह बीमारी के दौरान भी फैशन गोल्स सेट करती रहती हैं.

फैशन गोल्स

ऐसे में आज हम आपके लिए हिना खान के कुछ लेटेस्ट एथनिक लुक्स लेकर आए हैं.

एथनिक लुक्स

हिना रेड शेड वाली इस सिल्क साड़ी में किसी महारानी की तरह दिख रही हैं.

सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक के इस गोल्डन लहंगा-चोली में हिना बेहद रॉयल दिख रही हैं.

गोल्डन लहंगा

ब्राउन शेड के इस प्रिंटेड अनारकली सूट में बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं.

प्रिंटेड अनारकली

गोल्डन वर्क वाली इस ब्राउन ऑर्गंजा साड़ी में हिना हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं.

ऑर्गेंजा साड़ी

रॉ सिल्क फैब्रिक के इस वाइव्रेंट पिंक सूट में हिना बेहद हसीन दिख रही हैं.

पिंक सूट